Shri Akrur ji Rathyatra 2025 Invition Card Click here
Shri Akrur ji Rathyatra 2025 Event Details Click here
श्री अक्रूर जी रथ महोत्सव ट्रस्ट (रजि.) मथुरा द्वारा एक अलौकिक एवं भव्य श्री अक्रूर जी रथ मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
20 सितंबर 2025 को श्री अक्रूर जी मंदिर वृंदावन में सुबह हवन एवं अभिषेक होने जा रहा है
20 सितंबर 2025 को सायं 4:00 से श्री अक्रूर जी की भव्य और दिव्य रथ यात्रा निकलेगी जिसके अंदर वार्ष्णेय समाज के बच्चे 12 राजकुमार के रूप में निकलेंगे और दर्जनों झांकियां और काली मां का अखाड़ा भी निकलेगा।
21 सितंबर 2025 को पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह मथुरा में समाज के बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम होने जा रहा है।
इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय एकता महासभा मथुरा एवं सभी अनुषंगी संस्थाओं, श्री वार्ष्णेय एकता महासभा (महानगर मथुरा), श्री वार्ष्णेय एकता महासभा (जिला मथुरा), श्री वार्ष्णेय एकता महासभा (मातृशक्ति मथुरा) द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा
स्थान:* चौक बाजार स्थित बृजवासी मिठाई वाले के सामने, गुड़हाई बाजार, मथुरा
समय:* सायं 4:00 बजे
आप सभी से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अवश्य पधारें और सभी राजकुमारों एवं शोभायात्रा का स्वागत करें।
मेरा सभी वार्ष्णेय परिवार से अनुरोध और निवेदन है कि दो दिवसीय वार्ष्णेय कुलभूषण श्री अक्रूर जी रथ मेला महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस महोत्सव की शोभा को बढ़ाएं
निवेदक
महेश वार्ष्णेय 'चैयरमैन'
संस्थापक श्री वार्ष्णेय एकता महासभा, मथुरा
नितिन वार्ष्णेय
महानगर अध्यक्ष श्री वार्ष्णेय एकता महासभा (महानगर मथुरा)
राकेश वार्ष्णेय
जिला अध्यक्ष श्री वार्ष्णेय एकता महासभा (जिला मथुरा)
प्रतिमा वार्ष्णेय
अध्यक्ष श्री वार्ष्णेय एकता महासभा (मातृ शक्ति, मथुरा)