Article Body
समाचार - जयपुर वार्ष्णेय समाज से
जयपुर निवासी श्री विनोद गुप्ता जी (टोंक फाटक) के पुत्र श्री हर्षित गुप्ता जो की इसरों में वैज्ञानिक पद पर कार्यरत है का चयन राष्ट्रीय स्तर पर चार सदस्यों की टीम में हुआ है जो की अंटार्कटिका महादीप में जा कर एक वर्ष तक अनुसन्धान करेंगे। जी हा वही अंटार्कटिका जिसे हम धरती का उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिण ध्रुव कहते है, जहा सदैव बर्फ रहती है। आप दक्षिण ध्रुव जा रहे है वहाँ सैटेलाइट अनुसन्धान केंद्र है, उसमें एक वर्ष तक हर्षित रह कर कार्य करेंगे। इस अपार सफलता पर आपके परिवार द्वारा भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महासभा की और से हर्षित गुप्ता जी एवं उनके पुरे परिवार को शुभकामनायें प्रेषित की गयी एवं कुल शिरोमणि श्री अक्रूर जी महाराज की मनोहारी छवि पट्ट सप्रेम भेंट किया गया। हर्षित जी ने महा सभा का इस स्नेह एवं शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार प्रकट किया।
जब समाज के युवा आगे बढ़ते है तो मन प्रसन्न हो जाता है। श्री अक्रूर जी महाराज की कृपा सदैव समाज पर बनी रहे और हम सब यूँ ही प्रगति के नित नए सोपान छूते रहे।
आपका
ई. विक्रम गुप्ता (जयपुर)
Comments