News Blog Fact Check Press Release Jobs Event Product FAQ Local Business Lists Live Music Recipe

राज्य स्तरीय वार्ष्णेय महासम्मेलन एवं वार्ष्णेय स्मारिका-2025 का विमोचन

राज्य स्तरीय वार्ष्णेय महासम्मेलन एवं वार्ष्णेय स्मारिका-2025 का विमोचन किया गया। इस महासम्मेलन का उद्देश्य वार्ष्णेय समुदाय के लोगों को एकजुट करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।"

Published on

जयपुर में वार्ष्णेय स्मारिका-2025 का विमोचन एवं राज्य स्तरीय महासम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न

राजस्थान वैश्य वार्ष्णेय सभा, जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय वार्ष्णेय महासम्मेलन एवं वार्ष्णेय स्मारिका-2025 के विमोचन का भव्य आयोजन रविवार को श्री वार्ष्णेय वैश्य सेवा सदन,जयपुर में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम गणेशजी व श्री अक्रूर जी के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर श्री योगेश कुमार वार्ष्णेय के प्रधान संपादन में लिखी गई 500 पेज की वार्ष्णेय स्मारिका-25 (हीरक जयंती वर्ष विशेषांक ) का विमोचन किया गया 

राजस्थान वैश्य वार्ष्णेय सभा द्वारा समाज सेवा, शिक्षा एवं संगठन में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया, जिसमें श्री योगेश कुमार वार्ष्णेय "सुरीर" को भीष्म पितामह के सम्मान से सम्मानित किया गया और साथ में श्रीमती गिरिजा वार्ष्णेय (संरक्षिका- श्री वार्ष्णेय महिला जागृति मंडल जयपुर) को वार्ष्णेय श्री एवं श्रीमती अंशु गुप्ता, श्रीमती सीमा गुप्ता,श्री अजय कुमार गुप्ता, श्री महेश चंद्र वार्ष्णेय व श्री राजेश वार्ष्णेय (निवारू रोड) को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। 


राजस्थान वैश्य वार्ष्णेय सभा द्वारा श्री योगेश वार्ष्णेय जी को उनके वार्ष्णेय समाज के लिये किये गये सराहनीय सामाजिक कार्य के लिए विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया 

इस कार्यक्रम में जयपुर, दिल्ली, अलीगढ़, फरीदाबाद, हाथरस, वृंदावन, आगरा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, भिवाड़ी, जोधपुर सवाईमाधोपुर, मेड़ता सिटी आदि स्थानों से लगभग 600 गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। 

अध्यक्षता श्री विश्वम्बर दयाल गुप्ता (अध्यक्ष) ने की एवं मंच संचालन श्री अजय गुप्ता व श्रीमती नम्रता शील वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इं. सुशील कुमार वार्ष्णेय (प्रधान,अ.भा.श्री वैश्य बारहसैनी महासभा) थे। अति विशिष्ट अतिथियों में श्री आर.पी. वार्ष्णेय(सी.ए.), श्री गंगाप्रसाद सुमन, श्री योगेश कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथियों में श्री चन्द्रशेखर वार्ष्णेय ’ऋषि’, श्री विष्णु भइया, श्री श्यामसुंदर वार्ष्णेय, श्रीरामगोपाल वार्ष्णेय, श्री सियाराम वार्ष्णेय, श्री रमेश चन्द्र गुप्ता, डॉ. मदन गोपाल गुप्ता, श्री योगेश कुमार वार्ष्णेय (संरक्षक, राजस्थान सभा) श्री शरद गुप्ता एवं श्री दिनेश कुमार गुप्ता मंचासीन रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वागत गीत, पाँच राज्यों के लोक नृत्य, नाटक ‘माँ की ममता’, कविता तथा ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ भजन जैसी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। 

इसके अलावा समाजहित में सहयोग देने वाले भामाशाहों तथा 75 वर्ष से अधिक वरिष्ठ जनों का विशेष अभिनन्दन किया गया तथा जयपुर के बाहर से पधारे सभी आगंतुकों को दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। युवा प्रतिभाओं को डाॅ.पंकज वार्ष्णेय के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ की गईं।

कार्यक्रम के अंत में दिनेश गुप्ता (कार्यक्रम संयोजक) ने  सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सहभोज के साथ यह ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में श्री वार्ष्णेय महिला जागृति मंडल, जयपुर द्वारा विशेष सहयोग दिया गया

क्या आपने यह कार्यक्रम अटेंड किया? यदि हां तो कमैंट बाक्स में यस लिख दीजिए

Want to engage with this content?

Like, comment, or share this article on our main website for the full experience!

Go to Main Website for Full Features

Dharmendra Kumar Varshney

Editor in Chief

Dharmendra Kumar Varshney is Editor in chief in ngonews4you.com, he is Sanghtan Mantri in Shri Varshney Ekta Mahasabha, Jila Mathura, He Running a Matrimony website for Hindu & Jain Community

More by this author →

NGO News 4 You: Latest News and Updates about your CommunityGet the latest news and updates from India and around the world on Ngo News 4 You. Stay informed and stay ahead with our breaking news and in-depth analysis

👉 Read Full Article on Website