मथुरा में होगा दो दिवसीय अक्रूर जी रथ महोत्सव 20 एवं 21 सितंबर को

मथुरा में धूमधाम से मनाया जाएगा अक्रूर जी रथ यात्रा महोत्सव 2025, जानें तिथि और कार्यक्रम की जानकारी

Published on 19 Aug 2025, 11:09 PM IST

अक्रूर जी महाराज की जय।

दो दिवसीय अक्रूर जी रथ महोत्सव 20 एवं 21 सितंबर को

श्री अक्रूर रथ महोत्सव ट्रस्ट रजिस्टर्ड मथुरा की एक साधारण सभा की बैठक गोविंद नगर स्थित कांति देवी धर्मशाला पर दयाशंकर गुप्ताजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अक्रूर जी रथ महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया  एवं रूपरेखा तय की गई बैठक में सर्वसम्मति से सभी लोगों ने एक मत से दो दिवसीय कार्यक्रम 20 एवं 21 सितंबर को रथ महोत्सव कार्यक्रम करने की सहमति प्रदान की जिसमें 20 सितंबर को प्रातः काल अक्रूर मंदिर पर समाज की सद्बुद्धि एवं शांति के लिए हवन यज्ञ एवं अभिषेक का कार्यक्रम अक्रूर धाम वृंदावन पर निर्धारित किया गया जिसके मुख्य यजमान के रूप में डॉक्टर कमलेश मोहन वार्ष्णेय रहेंगे। तत्पश्चात दोपहर को 2:00 बजे से अप्सरापैलेस से रथ यात्रा बड़े धूमधाम के साथ मथुरा के प्रमुख मार्गो से होते हुए मसानीरोड स्थित वेद मंदिर पर संपन्न होगी जिसमें विभिन्न झांकियां, प्रमुख बैंड,काली अखाड़ा ,एवं12 राजकुमार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।इसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता जी करेंगे द्वितीय दिन डम्पीयर नगर स्थित पाञ्चजन्य सभागार में समाज की महिला एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही मेधावी छात्र-छात्र एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा कार्यक्रमों के लिए विभिन्न पदाधिकारी को जिम्मेदारियां भी सौंप गई संस्था के महामंत्री ऋषि गुप्ता ने बताया कि  अक्रूर धाम पर हवन यज्ञ एवं जलपान की व्यवस्था के लिए जुगल किशोर वाष्र्णेय एवं सौरभ गुप्ता को नियुक्त किया गया वही रथ यात्रा के लिए संयोजक के लिए सुशील कुमार वार्ष्णेय, भगवानदास अनु पायल एवं मीना गुप्ता को बनाया गया राजकुमार चयन के लिए विष्णु वार्ष्णेय मंडी को जिम्मेदारी दी गई वहीं द्वितीय दिन  सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए महिला अध्यक्ष ललित गुप्ता एवं महामंत्री हेमलता वार्ष्णेय एवं चंचल वार्ष्णेय को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं चयन प्रकिया युवा वार्ष्णेय महासभा के अध्यक्ष डॉ नवीन वार्ष्णेय को जिम्मेदारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन की प्रक्रिया को देखने की जिम्मेदारी डॉली गुप्ता शिवांगिनी वार्ष्णेय, ज्योति वार्ष्णेय को जिम्मेदारियां दी गई। 
संस्था की जिन-जिन पदाधिकारी को जो भी जिम्मेदारियां दी गई उनसे बखूबी से निभाने के लिए उनसे आग्रह किया गया। बैठक में मथुरा जनपद के सभी सजातीय बंधुओं को आमंत्रित किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से संस्थापक अमित वार्ष्णेय, संस्थापक डॉ पुनीत वार्ष्णेय, दयाशंकर गुप्ता, जगदीश गुप्ता चुनमुन, किशोर बाबू गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष कपिलेश मोहन वार्ष्णेय, महामंत्री ऋषि गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय, युवा के अध्यक्ष डॉ नवीन वार्ष्णेय उपाध्यक्ष सुशील वार्ष्णेय, भगवानदास वार्ष्णेय अनु पायल, भगवानदास डेरी वाले, नरेंद्र कुमार गुप्ता प्रमोद प्रेस,विष्णु वार्ष्णेय मंडी, सौरभ गुप्ता, जुगल वार्ष्णेय, ललित गुप्ता, मीना गुप्ता, शिवांगी वार्ष्णेय , अखिलेश वार्ष्णेय,मनोज वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय, विष्णु राधिका विहार, आदि लोग मौजूद थे
News by: Mr. Rishi Gupta, Genrel Secretory 

Want to engage with this content?

Like, comment, or share this article on our main website for the full experience!

Go to Main Website for Full Features

Dharmendra Kumar Varshney

Editor in Chief

Dharmendra Kumar Varshney is Editor in chief in ngonews4you.com, he is Sanghtan Mantri in Shri Varshney Ekta Mahasabha, Jila Mathura, He Running a Matrimony website for Hindu & Jain Community

More by this author →
👉 Read Full Article on Website