अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन जीन्द में सम्पन्न, 17 राज्यों के 1250 से ज्यादा प्रत्याशियों ने तलाशें मनपसंद जीवनसाथी

North India's largest matrimony event for the Agarwal community is happening in Jind Haryana is Successfull

Published on 09 Sep 2025, 03:13 PM IST

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन जीन्द में सम्पन्न, 17 राज्यों के 1250 से ज्यादा प्रत्याशियों ने तलाशें मनपसंद जीवनसाथी,

 रिश्ता आयोग का गठन व विवाह बाद महिलाओं का सरनेम न बदलने का प्रस्ताव पारित, कैबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने अग्रवाल समाज व महिला शक्ति का किया आहवान, अपनी ताकत को पहचानें, पंजाब के कैबीनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि बिचौलियों के पीछे हटने से बढ़ी परिचय सम्मेलनों की भूमिका, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने अग्रसेन जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की

Join Agarwal Matimony Facebook Group: Click Here

Best Agarwal Matimony Site: Click here

अग्रवाल वर-वधु परिचय स्मारिका-2025 फ्री ई-बुक click here

जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा रविवार को श्री श्याम गार्डन जीन्द में उतर भारत स्तरीय विवाह योग्य परिचय सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 17 राज्यों के 1250 से ज्यादा प्रत्याशी अपने जीवनसाथी की तलाश में पहुंचे। विदेशों से भी विवाह योग्य प्रत्याशियों ने समारोह में शिरकत की। इस सम्मेलन में 3 राज्यों के मंत्री व विधायक अतिथिगण के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उत्तर प्रदेश की बदायूं विधानसभा से विधायक महेश चन्द्र गुप्ता अति विशिष्ट अतिथि रहे। इसके साथ साथ देश प्रदेश से अग्रवाल समाज के कई राष्ट्रीय नेता भी समारोह में पहुंचे। इस समारोह का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल की देख रेख में किया गया।

सम्मेलन में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा ने केन्द्र सरकार से मांग कि है कि कुवांरे लडके लडकियों के लिए देश में रिश्ता आयोग गठित किया जाए। अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने मंच से प्रस्ताव रखा कि विवाह योग्य प्रत्याशियों का आंकड़ा जानने और उनको रिश्ते के उचित अवसर प्रदान करने के लिए देश में रिश्ता आयोग गठित किया जाए। आज हर समाज में कुंवारे लड़के-लड़कियों की उम्र 30-30, 35-35 साल तक पहुंच गई हैं लेकिन विवाह योग्य प्रत्यशियों के रिश्ते नहीं हो पा रहे हैं। रिश्ते करवाने के मामले में समाज के मध्यस्थत लोगों ने तो भूमिका निभाई लेकिन सरकारों की भूमिका नगण्य रही। वहीं दुसरा प्रस्ताव पारित किया गया कि अग्रसेन जयंती को देश का राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए। अग्रवाल समाज पिछले लम्बे समय से अग्रसेन जयंती को देश का राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग को लेकर संघर्षरत है। गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन पहले ऐसे महापुरूष हुए हैं जिन्होंने एक रूपया एक ईंट के संदेश के साथ पूरी दुनिया को समाजवाद का पाठ पढ़ाया। मंच से प्रस्ताव रखा गया कि शादी के बाद महिलाएं अपना सरनेम बदलकर अपनी पहचान न खोएं, बल्कि अपने शादी से पहले वाले सरनेम को ही बरकरार रखें। गोयल ने कहा कि शादी के बाद उनका सरनेम बदल जाता है, जिससे उनके आधार कार्ड, शैक्षिक डिग्रियों और अन्य दस्तावेजों में बड़ी दिक्कतें आती हैं। तलाक या पुनर्विवाह की स्थिति में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। ऐसे में महिला की वास्तविक पहचान अधर में लटक जाती है।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अग्रवाल समाज द्वारा रखे गए तीनों प्रस्तावों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर पूरा करवाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हर जगह निर्णायक भूमिका में होता है इसलिए समाज को अपनी ताकत को पहचान कर राजनीति में भी आगे आना होगा। उन्होंने महिलाओं का आहवान किया कि वे समाजसेवा के साथ साथ अब राजनीति में भी कदम रखे। वही पंजाब के कैबीनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि समाज को सचेत व जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि बिचौलियों की भूमिका खत्म होने की वजह से आज परिचय सम्मेलन समाज में एक बड़ी जरूरत बन गई है। समाज में टूटते रिश्तों को बचाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस अवसर पर उतर प्रदेश के बदायुं से विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी समाजवादी नीतियों को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर फरीदाबाद से अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय नेता व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मितल, दिल्ली से यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व ग्लोबल वैश्य फेडरेशन के चेयरमैन जय भगवान गोयल, नगर परिषद कैथल की चेयरमेन सुरभि गर्ग ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जीन्द के प्रधान एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ट नेता महावीर गुप्ता ने की। इसके साथ साथ चंडीगढ से प्रमुख समाजसेवी व अग्रवाल समाज के चंडीगढ प्रभारी सुभाष गुप्ता, भिवानी से अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, फरीदाबाद से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत गोपाल गुप्ता, दिल्ली से अग्रसेन फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन टी आर मितल, रोहतक से रोटरी क्लब ऑफ सफायर के प्रधान विजय तायल, रोटरी क्लब ऑफ सिटी के प्रधान विकास बंसल, बरवाला से हरियाणा वैश्य युवा महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला की प्रदेश अध्यक्ष रजनीश जैन, वरिष्ट कांग्रेसी नेता एवं प्रमुख समाजसेवी पवन गर्ग, भाजपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष गोयल, गवर्नमेंट कांट्रेक्टर एवं प्रमुख समाजसेवी दीपक गोयल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट जीन्द के प्रधान अशोक गोयल, व्यापार मंडल जीन्द के प्रधान राम बिलास मितल, पिल्लुखेड़ा से प्रमुख समाजसेवी चंद्रभान गर्ग व जीन्द से प्रमुख समाजसेवी अरूण बंसल इत्यादि विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढाई। मंच संचालन वरिष्ठ अग्रवाल नेता हरिओम भाली व रामधन जैन ने किया। प्रसिद्ध भजन गायिका साक्षी अग्रवाल ने सुंदर भजनों से समारोह में समा बांध दिया। परिचय सम्मेलन के अवसर पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें महाराजा अग्रसेन और अग्रवाल समाज के ऐतिहासिक योगदान से जुड़ी सामग्री रही।

इस अवसर पर संस्था के महासचिव रामधन जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला सतीश कुमार, सुनील गोयल, सुभाष डाहौला, नरेश अग्रवाल, सुशील सिंगला ने आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, उपप्रधान डेजी जैन, महासचिव मंजू सिंगला, कोषाध्यक्ष रेनू तायल, रेनू गर्ग, सुनीता, संतोष, रजनी, अलका तायल, दीप्ति मितल, मीना, किरण गोयल, राज गुप्ता, रीमा मितल, ममता, कोकिला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

Must Read: Agarwal Var-Vadhu Parichyay Smarika-2025 Click Here

Must Read: Executive Member List of Akhil Bhartiya Agarwal Samaj, Haryana Click Here

क्या आपने इस परिचय सम्मेलन में भाग लिया था यदि हां तो नीचे कमैंट बाक्स में यस लिख दीजिए

Want to engage with this content?

Like, comment, or share this article on our main website for the full experience!

Go to Main Website for Full Features

Dharmendra Kumar Varshney

Editor in Chief

Dharmendra Kumar Varshney is Editor in chief in ngonews4you.com, he is Sanghtan Mantri in Shri Varshney Ekta Mahasabha, Jila Mathura, He Running a Matrimony website for Hindu & Jain Community

More by this author →
👉 Read Full Article on Website